उम्मीद जगाते शिक्षक - भाग तीन
उत्तराखण्ड के दूरदराज और पहाड़ी इलाकों में शासकीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक शिक्षा में नए-नए नवाचार कर रहे हैं। वे अपने सीमित-संसाधनों में बच्चों को शिक्षित करने के प्रयासों में लगे हुए हैं।
अज़ीम प्रेमजी फाउण्डेशन,उत्तराखण्ड ऐसे शिक्षकों तथा उनके काम को प्राेत्साहित करने तथा उन्हें मदद करने की अपनी ओर से भरसक कोशिश कर रहा है। इस क्रम में ऐसे शिक्षकों के बारे में जानकारी जुटाकर, उनकी सफलताओं की कहानियों को लिपिबद्ध करके, उनसे साक्षात्कार कर बाकी दुनिया के सामने लाने का प्रयत्न भी फाउण्डेशन कर रहा है। ऐसे शिक्षकों के बारे में 'उम्मीद जगाते शिक्षक' के नाम से एक प्रकाशन शृंखला गत वर्षों में आरम्भ की गई है। इसके भाग-एक और भाग-2 में लगभग 40 शिक्षकों को शामिल किया गया है।
इसका शृंखला का तीसरा भाग हाल ही में तैयार हुआ है। इसमें 17 और शिक्षकों के काम और उनके जीवनवृत का जायजा लिया गया है। इसकी पीडीएफ यहाँ प्रस्तुत है।