उत्तराखण्ड : उम्मीद जगाते शिक्षक -2
अज़ीम प्रेमजी फाउण्डेशन ने 2015 में उत्तराखण्ड के सुदूर पहाड़ी इलाकों में कार्यरत नवाचारी और उत्साही शिक्षकों के कामों का दस्तावेजीकरण करके 'उम्मीद जगाते शिक्षक' नाम से एक पुस्तिका का प्रकाशन किया था। इसमें 11 शिक्षक-शिक्षिकाओं से बातचीत के आधार पर उनके काम का जायजा लिया गया था। बातचीत करने वाले साथियों ने उनके स्कूलों में जाकर उनके काम को भी देखा था। जिसने भी इस पुस्तिका को देखा-पढ़ा, उसने इस प्रयास की सराहना की।
फाउण्डेशन ने इस क्रम को आगे बढ़ाते हुए ऐसे ही 11 अन्य शिक्षकों के कामों को सबके सामने लाने के लिए 'उम्मीद जगाते शिक्षक -2' का प्रकाशन किया है।
डाउनलोड करें: ummed_2.compressed.pdf
टिप्पणियाँ
VERY NICE WORK
VERY NICE WORK