शारीरिक शिक्षा की विभागीय परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यार्थियों को विभागीय सेवा में लेना 2019
By Ram Krishan Ojha | Sep 16, 2019
1 क्या शारीरिक शिक्षा की विभागीय परीक्षा उर्त्तीर्ण अभ्यार्थियों को सीधे ही विभागीय सेवा में लेना चाहिए ?
2 एक खिलाडी जो राष्ट्रीय एवं अर्न्राष्ट्रीय स्तर पर अपने खेल के माध्यम से अपने राज्य एवं राष्ट्र का नाम रोशन करता है तथा उसको शिक्षा विभाग द्वारा विभागीय प्रक्रिया के तहत विभागीय परीक्षा अथवा प्रशिक्षण विभाग द्वारा दिल्वाया जाता है तो सफलतापूर्वक अपनी परीक्षा अथवा प्रशिक्षण उर्त्तीर्ण कर लेने पर संबंधित खिलाडी को विभागीय सेवा आदेश देने चाहिए अथवा नहीं ?
मेरे हिसाब से जब किसी भी
मेरे हिसाब से जब किसी भी विभाग द्वारा किसी भी अभ्यार्थी को विभागीय परीक्षा में सामिल किया जाता है तो उस विभाग की यह सर्म्पूण जिम्मेदारी होनी चाहिए कि संबंधित को उस विभाग में विभागीय सेवा आदेश प्रदान किया जाये जिसकी संबंधित विभाग ने विभागीय परीक्षा ली है ।
विभाग की जिम्मेदारी बनती है
विभाग की जिम्मेदारी बनती है कि संबंधित विभागीय परीक्षा प्रशिक्षण उर्त्तीर्ण को विभागीय सेवा आदेश जारी किए जाये ।
मेरी समझ में आज भी हमारे देश
मेरी समझ में आज भी हमारे देश में प्रति व्यक्ति की व्यक्तिगत क्षमताओं का सही आकलन नही किया जाता है, क्या पता जिन खिलाड़ियों ने देश विदेश में खेलकर देश का नाम रोशन किया हो उनसे भी अच्छे खिलाड़ियों को हमने मौका नही दिया क्यों की हमें जानकारी ही नही मिल सकी उस प्रतिभावान खिलाडी की अतः सीधे तौर पर किसी भी क्षेत्र में उन्हें तैनात किया जाना 100% शुद्धता का प्रतीक नही माना जाना चाहिए ।